Breaking News

IndvsAus के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों की हो सकती है रोमांचक भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हमेशा से शेन वॉर्न और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह और रिकी पॉन्टिंग तक के बीच होने वाली जंग को देखा जाता था। इस सीरीज मे भी ऐसी कई जंग देखने को मिलेगी।
 
विराट कोहली-नाथन लायन
नाथन लायन जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2014-15 में सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम को 48 रनों से जीत दिलाई थी। नाथन लायन ने इस सीरीज में 152 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। वहीं विराट कोहली के बतौर कप्तान पहले मैच को जीतने के सपने को चकनाचूर किया था। इस मुकाबले में विराट कोहली को भी नाथन लायन का शिकार होना पड़ा था।
इसके बाद से ही विराट कोहली और नाथन लायन की लड़ाई के चर्चे होने लगे है। इस सीरीज में नाथन लायन भारत की पिच के टर्निंग ट्रैक का लाभ उठाना चाहेगी। वहीं विराट कोहली सफेद गेंद के खेल में दमदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर भी किसी तरह का संदेह नहीं रखा जा सकता है।
 
चेतेश्वर पुजारा और जॉश हेजलवुड
चेतेश्वर पुजारा के रवैये से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पस्त हो चुके है। जॉश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा से काफी परेशान नजर आते है। पुजारा ने वर्ष 2018-19 के दौरान हुई सीरीज में 1258 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अपनी दमदार बैटिंग से काफी परेशान किया। वहीं हेजलवुल कुल छह बार चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बना चुके है। इस बार भी उनकी कोशिश होगी की पुजारा को आउट किया जाए। अगर इस टूर्नामेंट में चेतेश्वर पुजारा सस्ते में आउट होते हैं तो ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गेंदबाजों की बड़ी जीत होगी।
 
रविचंद्रन अश्विन और डेविड वार्नर
लगभग बीते एक दशक से बल्लेबाज डेविड वार्नर शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूती दे रहे है। ऑस्ट्रेलिया में डेविड ने 5000 रन से अधिक रन बनाए है जिसमें 19 शतक औ 14 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं भारत में डेविड वार्नर का रिकॉर्ड काफी अलग रहा है। बीते आठ टेस्ट मुकाबलों में डेविड वार्नर 24.25 रन बना चुके है। हालांकि इस दौरान वो कोई शतक नहीं जड़ सके है। इसका मुख्य कारण रविचंद्रन अश्विन रहे है। डेविड वार्नर जैसी आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को आर अश्विन की ऑफ स्पिन काफी परेशान कर सकती है।
 
रोहित शर्मा और पैट कमिंस
रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने एक दूसरे के खिलाफ कोई टेस्ट मुकाबला भारत में नहीं खेला है। हालांकि वन डे मुकाबलों में दोनों की भिड़ंत होती रही है जो क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आती है। पैट कमिंस और रोहित शर्मा दोनों ही कप्तान के तौर पर बखूबी प्रदर्शन करते है। वहीं पैट कमिंस ने तीन बार रोहित शर्मा को पवेलियन पहुंचाया है। रोहित शर्मा टीम को शानदार शुरुआत देने मैदान पर उतरेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को मजबूती देने के लिए पैट रोहित को जल्दी पवेलियन भेजना चाहेंगे।
 
रविंद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ का टेस्ट मुकाबलों में एवरेज 60.89 का रहा है। आज के समय के दमदार टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल है। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का ऐवरेज 72.58 रहा है। वहीं भारत में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में भी स्मिथ का एवरेज 60 का रहा है। वहीं भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडे़जा ने कई मौकों पर स्मिथ को पछाड़ा है। रविंद्र जडेजा ने स्मिथ का विकेट चार बार झटका है।

Loading

Back
Messenger