इंडियन प्रीमियर लीग में एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली जैसे बड़े बड़े खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस शुरुआत से ही उत्साहित होते है। वहीं टूर्नामेंट के दौरान ऐसे खिलाड़ी भी सामने आते हैं जो अपने खेल के दम पर खास जगह फैंस के दिलों में बना लेते है।
इस बार आईपीएल में भी ऐसे कई खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्हें टीमों ने काफी कम दामों में अपने साथ जोड़ा मगर टूर्नामेंट के दौरान इन खिलाड़ियों ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि वो फैंस के साथ साथ फ्रेंचाइजियों के भी फेवरेट बन गए। इन खिलाड़ियों ने साबित किया है कि आईपीएल प्रतिभाओं को खोजकर बाहर लाने का मजबूत और शानदार प्लेटफॉर्म है।
गुजरात टाइंटस के नूर अहमद, जिन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट और 7.89 की इकॉनमी पाई है। गुजरात ने नूर को 30 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया था। इसके बाद गुजरात के लिए उन्होंने जिस तरह से बेहतरीन गेंदबाजी की है वो काबीलेतारीफ है। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अब तक 14 विकेट झटकने में सफल हुए है। गुजरात अब क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी जिसमें नूर अहमद को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मथीशा पाथिराना
श्रीलंका के बेबी मलिंगा के नाम से फेमस मथीशा पाथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स में 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने पर उन्होंने दमदार खेल दिखाया और धमाकेदार गेंदबाजी की। हर मुकाबले में डेथ ओवर्स के दौरान पथिराना ने कमाल की गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 11 मुकाबले खेलते हुए 19.24 की औसत से 17 विकेट चटकाए है। उनकी इकॉनमी 7.72 रही है। खास बात है कि 17 विकेट में से 14 विकेट उन्होंने डेथ ओवर्स में हासिल किए है।
रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के धमाकेदार प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। गुरबाज ने काफी शानदार खेल दिखाया और टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे है। गुरबाज कुल 11 मुकाबले खेल चुके है जिसमें उनका औसत 20.64 का रहा है। उनके बल्ले से कुल 334 रन निकले है। गुरबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हुए 39 गेंद पर 81 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस पारी से उन्होंने साफ किया था कि उनके पास बेहतरीन क्षमता है।
नवीन-उल-हक
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने नवीन-उल-हक को महज 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था। इस टूर्नामेंट में नवीन-उल-हक ने कुल आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.91 की औसत से कुल 11 विकेट हासिल किए है। उनकी इकॉनमी 7.82 की रही है। उनकी स्लोअर बॉल खेलना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होता है। हालांकि इस लीग में अपने खेल से अधिक नवीन-उल-हक अन्य कारणों से सुर्खियां बटोरते रहे है। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हुए विवाद के कारण वो चर्चा में रहे है।
काइल मेयर्स
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने काइल मेयर्स को टीम में 50 लाख रुपये में शामिल किया था। ओपनिंग करने का मौका काइल को तब मिला जब क्विंटन डी कॉक टीम में शामिल नहीं हुए। ओपनिंग करने उतरते ही काइल ने दमदार खेल दिखाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। काइल मेयर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए डेब्यू मुकाबले में ही 38 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। इसके बाद अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चला। इस दौरान उन्होंने 22 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। काइल मेयर्स अब तक 13 मुकाबलों में 29.15 की औसत से 379 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में काइल की दमदार भूमिका रही थी।
नाथन एलिस
ऑस्ट्रेलियन पेसर नाथन एलिस पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े थे। उन्हें सिर्फ 75 लाख रुपये ने टीम में शामिल किया था। एलिस को टीम पर पूरा भरोसा था और एलिस ने भी इस भरोसे को कायम रखा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से 30 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। उन्होंने पूरे सीजन के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी।