Breaking News

Asia Cup 2023 के लिए ये हो सकती है संभावित भारतीय टीम, कुछ ही समय में होगा ऐलान

दिल्ली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति की बैठक की जाएगी। इस बैठक में ही एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस बैठक में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी उपस्थित होंगे। माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में कई बड़े और अहम बदलाव हो सकते है। संभावना है कि 17 खिलाड़ियों का चयन टीम में किया जा सकता है।
 
कप्तानी में हो सकता है बदलाव
इस बार एशिया कप 2023 में कई बदलाव होने की संभावना जताई गई है। माना जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली सिलेक्शन समिति की बैठक में भारतीय टीम का उपकप्तान बदला जा सकता है। वर्तमान में उपकप्तान हार्दिक पांड्या है। मगर हार्दिक पांड्या की जगह ये जिम्मेदारी अन्य खिलाड़ी को मिल सकती है। हाल ही में आयरलैंड में खेली जा रही सीरीज में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह बनाए जा सकते है। 
 
बुमराह पहले भी रहे हैं उप कप्तान
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले एक वनडे मुकाबलों में भी टीम की उपकप्तानी कर चुके है। एक टेस्ट मैच में भी वो ये जिम्मेदारी संभाल चुके है। आंकड़ों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या से कप्तानी के मामले में सीनीयर है। ऐसे में बोर्ड एशिया कप 2023 जैसे अहम टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पांड्या पर भरोसा करने की जगह जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी देने का फैसला ले सकती है।
 
विश्व कप 2023 को ध्यान में रखकर होगा टीम का चयन
संभावना है कि इस टीम का चयन बीसीसीआई की चयन समिति सिर्फ एशिया कप 2023 को ध्यान में रखकर ही नहीं करेगी बल्कि विश्व कप 2023 को ध्यान में रखकर भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि जो टीम एशिया कप 2023 में खेलेगी लगभग वही टीम विश्व कप का भी हिस्सा होगी। गौरतलब है कि आईसीसी ने सभी टीमों को पांच सितंबर तक अपनी टीमों का ऐलान करने का वक्त दिया है।
 
एशिया कप 30 अगस्त से होगा शुरु
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है। पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे वहीं अन्य नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मुकाबला 2 सिंतबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बता दें कि इस बार वनडे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया है। जबकि पिछली बार टूर्नामेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया गया था।
 
ये हो सकती है संभावित टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

Loading

Back
Messenger