Breaking News

IndvsAus के नागपुर टेस्ट के लिए भारत की ये हो सकती है प्लेइंग 11, दिग्गजों का कट सकता है पत्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इस स्टेडियम की पिच को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है। इसी बीच कहा जा रहा है कि इस पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है।
 
संभावना है कि मैच के पहले दिन स्पिनरों को पिच पर काफी मदद मिले। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी ऑस्ट्रेलिया की टीम के इरादों को पस्त करने उतरेंगे।
 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल भी शादी के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ वो ओपनिंग करते दिख सकते है। दोनों की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकती है। जबकि रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर सकते है।
 
इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे पर विराट खेलेंगे। पांचवे नंबर पर शुभमन गिल या टी20 स्टार सूर्यकुमार को जगह मिल सकती है। अगर सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में खेलते हैं तो ये उनका टेस्ट डेब्यू मुकाबला होगा। छठे नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, सातवें पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को जगह मिल सकती है। इस मुकाबले में केएल राहुल विकेट कीपिंग करते नहीं दिखेंगे।
 
ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
 
वर्ष 2017 में खेली थी अंतिम सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इससे पहले वर्ष 2017 में अंतिम बार भारत में सीरीज खेली थी। इस सीरीज में चार मुकाबले खेले गए थे जिसमें 2-1 से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। वहीं वर्तमान की बात करें तो अंतिम बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। इस दौरान भारत ने सीरीज में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

Loading

Back
Messenger