Breaking News

IPL 2023 में 50 लाख में बिका ये खिलाड़ी कर रहा धमाल, MS Dhoni ने भरोसा जताकर बनाया स्टार

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों के बड़ अंतर से हराने के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने का चेन्नई का रास्ता साफ हो गया है। चेन्नई की टीम को जीताने में अजिंक्या रहाणे ने काफी अहम भूमिका निभाई है।
 
कोलकाता के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड में खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार 71 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में रहाणे की दमदार पारी की बदौलत ही चेन्नई इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर (235 रन) खड़ा कर सकी। अजिंक्य रहाणे की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया। गौरतलब है कि रहाणे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे मगर इस सीजन में वो धमाकेदार बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे है। ये सब अजिंक्य रहाणे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रहते हुए कर पा रहे है।
 
वहीं कोलकाता के खिलाफ खेली गई विस्फोटक पारी ने रहाणे को स्टार खिलाड़ी बना दिया है। हर तरफ अजिंक्य रहाणे की चर्चा हो रही है। अजिंक्य रहाणे पर ऑक्शन में किसी टीम ने अधिक भरोसा नहीं जताया मगर सीएसके ने उन्हें सिर्फ उनके 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ही टीम में शामिल किया। मगर टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर ना सिर्फ बोल रहा है बल्कि वो मैच विनर भी साबित हो रहे है।
 
कोलकाता पर भारी पड़ा पूर्व खिलाड़ी
बता दें कि अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़ चुके है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को एक करोड़ रुपये में खरीदा था मगर उन्होंने कोलकाता के साथ खेलते हुए 7 मुकाबलों में 19 की औसत से महज 133 रन बनाए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ते ही रहाणे के बल्ले में अलग ही पॉवर देखने को मिल रही है। चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होते ही अजिंक्य रहाणे का बल्ला रनों की बौछार कर रहा है। उन्होंने 5 मुकाबलों में 199.05 की स्ट्राइक रेट और 52.25 की औसत से 209 रन बनाए है। लीग में अब तक रहाणे दो अर्धशतक दर्ज कर चुके है।

Loading

Back
Messenger