19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो खिताब को जीतने के लिए पूरी जोरों शोरों से तैयारी कर रही हैं। वहीं इस टू्र्नामेंट का होस्ट पाकिस्तान है लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी जबकि अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में ही आयोजित होंगे। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑफ कंट्रोल ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया है। लेकिन राणा के अलाव अन्य कुछ खिलाड़ी और भी हैं जो टीम इंडिया में बुमराह जैसे रोल निभा सकते हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने एक साल से ज्यादा समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वो इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले, जिनमें वो 2 ही विकेट ले पाए। वहीं वनडे सीरीज में भी उन्होंने 2 ही मैच खेले और यहां भी दो ही विकेट लिए। चाहे शमी की गेंदबाजी में अभी वह धार नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ समय पहले ही वो 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदंबाज रहे थे। उन्होंने केवल 7 मैचों में 24 विकेट भी लिए हैं। उससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 14 विकेट लिए थे। जब भी 50 ओवर फॉर्मेट में कोई आईसीसी इवेंट हो रहा हो, उसमें शमी ने जलवा दिखाया है। उम्मीद है कि इस बार भी चैंपियंस ट्ऱॉफी में शमी विपक्षी टीमों के लिए घातक साबित होंगे।
अर्शदीप सिंह
साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह विशेष रूप से टी20 के टॉप गेदंबाजों में से एक बनकर उभरे हैं। उनके टी20 आंकड़े इस बात का सबूत है कि अर्शदीप व्हाइट गेंद को अपने इशारों पर नचा सकते हैं या नहीं। हमेशा लेफ्ट आर्म पेसर चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में टीमों के लिए एक्स-फैक्टर साबित होते रहे हैं। उन बातों को ज्यादा समय नहीं बीता है जब आर्शदीप 2024 टी20 वर्ल्डकप में फजल हक फारूकी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 2 विकेट लिए थे।
रविंद्र जेडजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और हाल ही में खत्म हुए भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सफल गेदंबाज हे रविंद्र जडेजा भी विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकत हैं। हाल ही में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट पूरे किए हैं। जडेजा फंसे हुए मैचों का रुख पलटने में माहिर हैं।