Breaking News

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी। वह न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 
इंग्लैंड के खिलाफ हैम्लिटन में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट उनके करियर का भी अंतिम टेस्ट होगा। जो उनका घरेलू मैदान है। हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर कीवी टीम अगले साल जून होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो वह इस टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि, न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरा वह सपना था। जो मैं बड़े होते हुए देखता था ब्लैककैप्स के लिए 18 सालों तक खेलना मेरे लिए अत्यंत सम्मान और सौभाग्य की बात है। लेकिन अब इस समय पर पहुंचकर ऐसा लगता है कि ये उस खेल से हटने का सही समय है। जिसने मुझे बहुत कुछ दिया। 
उन्होंने कहा कि, मेरे दिल में टेस्ट क्रिकेट एक बहुत ही खास जगह रखती है। तो उस विरोधी टीम के खिलाफ ही बड़ी टेस्ट सीरीज खेलना, जिसके खिलाफ मैंने अपने करियर का आगाज किया था और उन्हीं तीनों मैदान पर खेलना, जो मेरे लिए बहुत खास रहे हैं। मुझे ये ब्लैक कैप्स के साथ अपने करियर का अंत करने के लिए परफैक्ट टाइम लगता है। 

Loading

Back
Messenger