Breaking News

ICC World Cup में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Tim Southee खेलेंगे या नहीं, अंगूठे के ऑपरेशन के बाद होगा फैसला

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। टिम साउदी के मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए ये अपडेट बेहद अहम है। टिम साउदी भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले विश्व कप में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर जानकारी जल्द ही सामने आएगी।

दरअसल न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी अंगूठे में लगी चोट से परेशान है। इस कारण वो लंबे अर्से से मैदान से बाहर है। इसी बीच गुरुवार को टिम साउदी दाएं हाथ के अंगूठे का ऑपरेशन करवाएंगे। इस ऑपरेशन के बाद उन्हें रिकवर होना पड़ेगा। ऑपरेशन के बाद ही तय किया जाएगा कि वो भारत में आयोजित होने जा रहे विश्व कप में हिस्सा लेंगे या नहीं। उनके टीम में शामिल होने को लेकर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक हो सकता है।

ऐसे लगी थी चोट
बता दें कि टिम साउदी तब चोटिल हुए थे जब बीते सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में वो कैच लेने का प्रयास कर रहे थे। कैच लेने की कोशिश के दौरान ही टिम के अंगूठे में चोट लग गई थी। टिम की इस चोट ने न्यूजीलैंड की परेशानी और चिंता को काफी अधिक बढ़ा दिया है। वहीं न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि यह 34 वर्षीय गेंदबाज पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले ठीक हो जाएगा।

टिन साउदी की चोट को लेकर कोच ने बताया कि हमने फैसला किया कि साउदी के लिए ऑपरेशन करवाना ही सही रहेगा। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाए जाएंगे और अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो फिर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वापसी पर दर्द को सहन कर सकते हैं या नहीं।’’ बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम के लिए टिम का मौजूद होना बेहद जरुरी है। न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इस विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 सितंबर और दो अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेगी। स्टीड ने कहा,‘‘ विश्व कप में हमारा पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है और हमने टीम में उसकी उपलब्धता को लेकर इसी को अपना लक्ष्य बनाया है।’’

कोई भी टीम 28 सितंबर तक विश्वकप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकता है। इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अनुमति लेनी होगी। विश्वकप के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम के पांच खिलाड़ी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अभी बांग्लादेश के दौरे पर हैं। इस श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ी मंगलवार को भारत के लिए रवाना होंगे। 

Loading

Back
Messenger