Breaking News

ICC T20 Women World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी भिडंत, हरमनप्रीत की ब्रिगेड चटाएगी विरोधियों को धूल

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय टीम अपनी चिर विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत करने मैदान पर उतरेगी। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की अगुवाई बिस्माह मारूफ करेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शाम 6.30 बजे से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की टीम से मिली एशिया कप की हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। हालांकि बीते पांच वर्षों के दौरान दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है। पाकिस्तान की महिला टीम भारतीय महिला टीम के आगे पानी भरती है। वहीं इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जरूर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

उपकप्तान स्मृति मंधाना बाहर
भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी। मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
स्मृति मंधाना के टीम में ना होने से कप्तान हरमनप्रीत के कंधों पर अधिक जिम्मेदारी होगी। वहीं हाल ही में अंडर 19 टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा भी इस मुकाबले में गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी के दम पर लोहे के चने चबाने को मजबूर करने को उत्सुक है। जेमिमा रोड्रिग्स से भी अच्छी पारी की उम्मीद है।

गेंदबाजों पर भी होगी जिम्मेदारी
दीप्ति शर्मा पर गेंद और बल्ले दोनों से दमदार खेल दिखाने की दोहरी जिम्मेदारी होगी। रेणुका सिंह आत्मविश्वास से भरी हुई है ऐसे में उनके प्रदर्शन से पाकिस्तान के बल्लेबाजों की आफत आएगी। स्पिनरों को भी दमदार खेल दिखाना होगा और फिर से फॉर्म में आना होगा। 

Loading

Back
Messenger