Breaking News

Indian team के अधिक क्रिकेट खेलने के कारण बहुत सारे खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा: द्रविड़

लंदन। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि हाल के वर्षों में अविश्वसनीय रूप से अधिक मैचों की संख्या ने भारतीय टीम को सभी प्रारूपों में बहुत सारे खिलाड़ियों का ‘ इस्तेमाल’ करने के लिए मजबूर किया।
‘द ओवल’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की पूर्व संध्या पर द्रविड़ ने भारतीय टीम को कोचिंग देने के अपने अनुभवों और अपनी यात्रा के बारे में बात की।
द्रविड़ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हमें कुछ अनुभवी खिलाड़ी मिले हैं, हमें पिछले 18 महीनों के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया हैं। हमें तीन अलग-अलग प्रारूपों और भारतीय टीम के द्वारा अधिक संख्या में मैच खेलने के कारण ज्यादा खिलाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा।’’

इसे भी पढ़ें: Shardul Thakur ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका करार दिया

भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ हमारी क्रिकेट प्रणाली बहुत सारे खिलाड़ी आ रहे हैं और बाहर भी हो रहे हैं। यह वास्तव में रोमांचक रहा है और मेरे लिए भी सीखने का एक अच्छा अनुभव रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हाँ, यह बहुत मजेदार रहा है और मैंने इसका लुत्फ उठाया है। इस दौरान मुझे बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ काम करने और एक बड़े समूह के साथ बेहतर रिश्ते बनाने का मौका मिला।’’
भारतीय कोच ने कहा, ‘‘ इन 18 महीनों के दौरान मैंने एक व्यक्ति के रूप में अपने बारे में और कोचिंग के बारे में भी बहुत कुछ सीखा है।

Loading

Back
Messenger