Breaking News

T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 राउंड खत्म हो गया है, जिसके बाद सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों की स्थिति साफ हो गई है। सेमीफाइनल के लिए अब भारत और इंग्लैंड जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेगी। टी20 वर्ल्ड कप का सफर 12 टीमों के साथ शुरू हुआ था, जिसके बाद आठ टीमों के सफर का अंत हो गया है। इस दौरान कई बल्लेबाजों ने टी20 विश्वकप के दौरान जमकर बल्लेबाजी की है। टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के भी दो बल्लेबाज शामिल है।
 
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर है। पांच मैचों में विराट ने 246 रन बनाए हैं, जिसका औसत 123 है। इसके बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने 242 रन बनाकर दूसरे नंबर पर कब्जा किया है। तीसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जो पांच मैचों में 225 रन का स्कोर बना चुके है।
 
इस टूर्नामेंट में भी सूर्यकुमार का बल्ला दमदार तरीके से चला है और उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े है। भले ही श्रीलंका ने टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई है मगर टीम के विकेटकीपर ओपनर कुसल मेंडिस टॉप बल्लेबाजों की सूची में जरूर शुमार है। उन्होंने 223 रन बनाए है। वहीं इस बार की हैरान करने वाली टीम जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने वर्ल्डकप टूर्नामेंट के दौरान 219 रनों का स्कोर खड़ा किया है। हालांकि नीदरलैंड्स, श्रीलंका और जिम्बाब्वे का टी20 वर्ल्डकप का सफर यही खत्म हो चुका है। 
 
इंग्लैंड से भारत का मुकाबला
भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर सेमी फाइनल का टिकल हासिल किया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। सेमीफाइनल में एडिलेड के ग्राउंड में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है, जिसमें जीत हासिल करने के बाद टी20 विश्वकप की पहली फाइनलिस्ट टीम भी मिल जाएगी।
 
विराट के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका
इस टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में है और अपने बल्ले से लगातार धमाल कर रहे है। विराट कोहली के पास मौका है कि वो टी20 फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लें। वर्तमान में वो इस लक्ष्य को हासिल रने से 43 रन पीछे। टी20 में चार हजार रन पूरे करने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे। बता दें कि दो नवंबर को हुए मैच में विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Loading

Back
Messenger