Breaking News

Bangladesh दौरे के लिए टी20 के सरताज को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। चोटिल होने के कारण जडेजा को रेस्ट दिया गया है। इसी बीच बीसीसीआई ने इस टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबॉय प्लेयर के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार टेस्ट मैच के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम फाइनल किया गया है।
 
टी20 फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर कब्जा करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव के अलावा सौरभ कुमार भी इस टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम को चार दिसंबर से 26 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
 
वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज का आगाज किया जाएगा जिसमें दो मैच खेले जाएंगे। ये टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेली जाएगी। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इन्हें टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था।
 
इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह खतरनाक स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को टीम में जगह मिल रही है जो की स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल होगा। जानकारों का कहना है कि ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखता है। बांग्लादेश में पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अहम होगी जिससे मैच भारतीय टीम के पाले में आ सकता है।
 
आंकड़ों के मुताबिक सौरभ कुमार ने 52 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनका औसत 24.57 का रहा है। उन्होंने औसतन 222 विकेट झटके है। उनका बेस्ट बॉलिंग 32 रन देकर सात विकेट का है। ए लिस्ट मुकाबलों की बात करें तो सौरभ कुमार 32 मुकाबलों में 26.28 की औसत से गेंदबाजी कर चुके है। उन्होंने इन मुकाबलों में 46 विकेट झटके है। सौरभ कुमार के आंकड़ों से साफ है कि वो दमदार स्पिनर है।
 
ये है बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
दूसरा वनडे मैच, 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
तीसरा वनडे मैच, 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव 
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका   

Loading

Back
Messenger