टोरंटो। विम्लबडन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हारने के बाद नोवाक जोकोविच ने अतिरिक्त आराम के लिये नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से भी नाम वापिस ले लिया है।
टेनिस कनाडा ने रविवार को घोषणा की कि जोकोविच थकान के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। तेईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 36 वर्ष के जोकोविच को अमेरिकी ओपन की तैयारी इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से शुरू करनी थी। उन्हें पिछले रविवार को विम्बलडन फाइनल में अल्काराज ने पांच सेटों में हराया।
इसे भी पढ़ें: The Open Championship में आठवें स्थान पर रहे शुभंकर, किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
चार बार नेशनल बैंक खिताब जीत चुके जोकोविच ने कहा ,‘‘ कनाडा में मुझे हमेशा अच्छा लगता है लेकिन अपनी टीम से सलाह लेने के बाद मैने तय किया कि यही फैसला सही है।’
जोकोविच की जगह अब अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स को मिली है जो विम्बलडन में अप्रत्याशित प्रदर्शन करके क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।