Breaking News

FIFA WC 2026 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, 48 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 104 मुकाबले, जानें क्यों हुए हैं टूर्नामेंट में बदलाव

फीफा विश्व कप 2026 का आयोजन अमेरिका में होगा, जिसके लिए तैयारियों शुरू कर दी गई है। तीन साल बाद आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए प्लान में कई बदलाव किए गए है। फीफा की ओर से जानकारी साझा की गई है, जिसमें आगामी विश्व कप की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।
 
फीफा के बयान के मुताबिक अगले विश्व कप का आयोजन काफी अलग अंदाज में किया जाएगा। दरअसल फीफा विश्व कप 2026 काफी अलग और अनोखा होने वाला है क्योंकि इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा नहीं लेंगी। अगले विश्व कप में 32 टीमों की संख्या को बढ़ाकर 48 टीमें कर दिया गया है। ऐसे में 12 ग्रुपों में चार-चार टीमों को बांटा गया है। हालांकि पहले तैयारी थी कि 16 ग्रुप बनाए जाएं जिसमें तीन-तीन टीमों को शामिल किया जाए। 
 
हालांकि फीफा ने नए फॉर्मेट के हिसाब से 12 ग्रुपों में चार टीमों को बांटा है। फीफा के मुताबिक नए फॉर्मेट के मुताबिक हर टीम को विश्व कप में कम से कम तीन मुकाबले खेलने होंगे। ये सभी मुकाबले पर्याप्त ब्रेक के साथ खेले जाएंगे। फीफा विश्व कप 2026 पहला मुकाबला होगा जब टूर्नामेंट में 48 टीमें हिस्सा लेंगी।
 
ऐसा होने वाला है फॉर्मेट
फीफा विश्व कप 2026 का आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में संयुक्त रूप से किया जाना है। इस विश्व कप के लिए पहले तय किया गया था कि हर ग्रुप में तीन टीमों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो में रहने वाली टीमों को नॉक आउट में जगह मिलेगी। हालांकि इस फैसले को बदल दिया गया है।
 
दरअसल फीफा विश्व कप के आयोजन को लेकर 14 फरवरी को रवांडा की राजधानी किगाली में हुई बैठक हुई थी। इस बैठक में फीफा विश्व कप के आयोजन को लेकर काफी अहम फैसले किए गए है। टूर्नामेंट को लेकर तय किया गया कि यहां हर ग्रुप में चार चार टीमों को रखा जाएगा। शीर्ष दो में रहने वाली टीमें अगले राउंड में जाएंगे। इनके अलागा बेस्ट 8 में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी अगले राउंड में जाने का मौका मिलेगा। इसके बाद से नॉक आउट स्टेज की शुरुआत होगी।
 
नए फॉर्मेंट में लगेगा मुकाबलों का शतक
फीफा विश्व कप के नए फॉर्मेट के मुताबिक वर्ष 2026 में टूर्नामेंट में कुल 104 मुकाबले देखने का टीमों को मौका मिलेगा। सेमीफाइन और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों के पास आठ आठ मकाबले खेलने का मौका होगा। हालांकि अब तक होने वाले फीफा विश्व कप में सिर्फ 64 मुकाबले ही खेले जाते थे, जो कि 32 टीमों के बीच होते थे। वहीं वर्ष 1998 से पहले तक विश्व कप में 24 टीमें खेला करती थी।

Loading

Back
Messenger