Breaking News

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के नाम डे-नाइट टेस्ट का सबसे तेज शतक, भारत के खिलाफ तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड

एडिलेड के ओवल में भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरान कंगारू टीम की पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। वहीं उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहा, हालांकि, मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर तबाही मचाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 141 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 सिक्स शामिल हैं। हेड ने 111 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। ये 30 वर्षीय हेड के टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा। 
दरअसल, ट्रेविस हेड ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया। उन्होंने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों में शतक जड़ा था। वह पिंक बॉल टेस्ट में 125 गेंदों में भी सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2017 में 130 गेंदों में सैकड़ा बनाया। हेड डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के असद शफीक और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने का रिकॉर्ड तोड़ा है। 
 
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
4 मार्नस लाबुशेन
3 ट्रेविस हेड
2 असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने
बता दें कि, इससे पहले पर्थ टेस्ट में भी हेड का बल्ला खूब बोला था। पर्थ टेस्ट भारत ने 295 रनों से अपने नाम किया था। हेड ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 101 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 89 रन बनानए थे। वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में शतकीय पारी खेलकर भारत के ट्रॉफी के सपने को तोड़ चुके हैं। 

Loading

Back
Messenger