Breaking News

T20 World Cup सेमीफाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने गंवाया नंबर 1 का ताज, ट्रैविस हेड हुए टॉप पर काबिज

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। वहीं इस रैंकिंग से सूर्यकुमार यादव को बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने सूर्यकुमार यादव को टी20 रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है। 
ट्रैविस हेड को बड़ा फायदा
सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 स्थान पर काबिज थे। लेकिन ट्रैविस हेड ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 76 रन की शानदार पारी खेलकर सूर्या से नंबर वन का ताज छीन लिया है। इसके बाद अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग में हेड नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार स्थानों की छलांग लगाकर टॉप स्थान पर कब्जा जमा लिया है। सूर्यकुमार, फिल साल्ट, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सभी एक साथ नीचे गिर गए हैं। साथ ही ये सभी खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल हैं। जॉनसन चार्ल्स टॉप दस में एकमात्र नए खिलाड़ी हैं, जो 10वें स्थान पर पहुंचे हैं। अफगानिस्तान के स्टार रहमानुल्लाह गुरबाज पांच स्थान ऊपर जाने के बाद एक स्थान नीचे हैं। 
दूसरी ओर, टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा ने भारत के हार्दिक पंड्या के साथ अपना टॉप स्थआन फिर से हासिल कर लिया है, वहीं अब वो तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडरों में वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज 17 पायदान ऊपर 12वें स्थान पर हैं। 
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल राशिद टॉप पर बने हुए हैं। राशिद खान मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जोश हेजलवुड तीन स्थान ऊपर चढ़कर हसरंगा के बाद चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। 

Loading

Back
Messenger