Breaking News

इस भारतीय खिलाड़ी से परेशान रहते हैं ट्रेविस हेड, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

ट्रेविस हेड ऐसे बल्लेबाज हैं जो अक्सर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनते हैं। फिर चाहे वो आईसीसी इवेंट हो या द्विपक्षीय सीरीज। हेड जब तक क्रीज पर रहते हैं विरोधी टीम की सांसें अटकी रहती है क्योंकि वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने खेल से कब मैच पलट दें कोई नहीं जानता। हेड के कारण ही टीम इंडिया के हाथों से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब निकला था। लेकिन ट्रेविस हेड को भी अगर किसी खिलाड़ी से परेशान हैं तो वो एक भारतीय ही है। 
बता दें कि, ट्रेविस हेड ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा परेशानी होती है। हेड ने इसके लिए भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया जिसमें रोहित शर्मा या फिर कोई और खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं हैं। हेड ने इसके लिए विराट कोहली का नाम लिया और कहा कि मैं हमेशा विराट कोहली से परेशान रहता हूं क्योंकि वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं साथ ही उन्होंने हमेशा हमारे खिलाफ रन बनाए हैं। उनकी एनर्जी लेवल हमेशा हाई रहती है और वो हमेशा फाइट देने के लिए तैयार रहते हैं। 
हेड ने ये बयान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिया है, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। टेस्ट प्रारुप में कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 25 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। 

Loading

Back
Messenger