Breaking News

World Championship के लिए ट्रायल 25-26 अगस्त को पटियाला में होगा, नहीं मिलेगी किसी पहलवान को छूट

नयी दिल्ली। देश में कुश्ती का संचालन कर रही तदर्थ समिति ने सोमवार को बताया कि विश्व चैम्पियनशिप के लिए 25 और 26 अगस्त को पटियाला में ट्रायल का आयोजन होगा जिसमें किसी भी पहलवान को छूट नहीं मिलेगी।
एशियाई खेलों के ट्रायल से बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को दी गई छूट से भारी हंगामा हुआ था और कुश्ती जगत के अधिकांश लोगों ने तदर्थ समिति के इस फैसले की आलोचना की थी।

समिति ने 16-24 सितंबर तक बेलग्रेड में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल में किसी भी पहलवान को छूट नहीं देने की घोषणा की।
समिति के सदस्य इस बात से नाराज है कि बजरंग और विनेश में से किसी ने भी इस ट्रायल में भाग लेने की पुष्टि नहीं की है।

 एक तदर्थ समिति के सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अगर ये दोनों पहलवान प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते हैं, तो वास्तव में सभी छह ओलंपिक वजन श्रेणियों में ट्रायल आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि पहलवानों का एशियाई खेलों के लिए पहले ही ट्रायल किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि पहलवानों ने शिकायत की है कि उन्हें कम समय में दो बार ट्रायल में उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और चोटिल होने की संभावना रहती है।
समिति के इस सदस्य ने कहा, ‘‘ बजरंग और विनेश विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल में भाग लेने को लेकर हमें कोई स्पष्टता नहीं दे रहे हैं। अगर वे प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते हैं तो हमें छह ओलंपिक भार वर्गों के लिए फिर से ट्रायल आयोजित करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में हम सिर्फ चार गैर-ओलंपिक भार वर्ग में ट्रायल का आयोजन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय से ट्रायल के बिना एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए अनुकूल आदेश मिलने के बाद शायद उन्हें लग रहा है कि भारतीय टीम में उनकी जगह सुरक्षित है। हम वास्तव में चाहते हैं कि वे ट्रायल्स में प्रतिस्पर्धा करें और खुद को साबित करें।’’
एशियाई खेलों के ट्रायल में अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) और सुजीत कलकल (पुरुष 65 किग्रा) ने बजरंग और विनेश को दी गई छूट के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए बजरंग और विनेश ने न तो फोन कॉल उठाई और न ही संदेशों का जवाब दिया।
 

विश्व चैम्पियनशिप के लिए खिलाडियों के चयन के लिए तय मानदंडों में तदर्थ पैनल ने कहा, ‘‘2022 और 2023 में आयोजित सभी अंतरराष्ट्रीय/रैंकिंग/एशियाई/विश्व चैंपियनशिप/राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता और प्रतिभागी के अलावा 2021 तोक्यो ओलंपिक खेलों के प्रतिभागी इस ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। ’’
विश्व चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।
खिलाड़ियों के नामों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) चुनावों को लेकर अनिश्चितता के कारण समय सीमा बढ़ाने के भारत के अनुरोध को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने पीटीआई को बताया, ‘‘ यह एक ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है  इसलिए हम ट्रायल में और देरी नहीं कर सकते थे। इससे भारत की प्रविष्टियां खारिज कर दी जाती।’’
इससे पहले तदर्थ समिति 10 अगस्त को ट्रायल का आयोजन करना चाहती थी लेकिन 12 अगस्त को डब्ल्यूएफआई के चुनावों के मद्देनजर उसने अपना फैसला पलट दिया।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 11 अगस्त को इन चुनावों पर रोक लगा दी और मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
तदर्थ समिति से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ खिलाड़ियों का वजन स्पर्धा के दिन सुबह सात बजे होगा और उन्हें दो किलो की छूट दी जायेगी।’’

ट्रायल निम्नलिखित श्रेणियों में आयोजित किया जायेगा।
 पुरुष फ्रीस्टाइल : 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा और 125 किग्रा।
ग्रीको-रोमन : 55 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 67 किग्रा, 72 किग्रा, 77 किग्रा, 82 किग्रा, 87 किग्रा, 97 किग्रा और 130 किग्रा।
महिला कुश्ती : 50 किग्रा, 53 किग्रा, 55 किग्रा, 57 किग्रा, 59 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा, 68 किग्रा, 72 किग्रा और 76 किग्रा।

Loading

Back
Messenger