Breaking News

त्रिकूद खिलाड़ी चित्रावल, भाला फेंक खिलाड़ी रोहित चोट के कारण एशियाई चैंपियनशिप से हटे

नयी दिल्ली। त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल और भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव चोट के कारण बुधवार से शुरू होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से हट गये।
इन दोनों खिलाड़ियों के हटने से भारत की पदक संभावनाओं को झटका लगा है।
मौजूदा सत्र में सबसे अधिक दूरी तय करने वाले लंबी कूद एथलीट जेसविन एल्ड्रिन को भी 54 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था। फिटनेस समस्या के कारण 30 जून को लुसाने डायमंड लीग से हटने के बाद इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी संदिग्ध हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023 में खेलने के लिए भारत आने पर अबतक Pakistan ने नहीं दी पुष्टि, अब Pak Sports Minister ने दिया बेतुका बयान

यादव और चित्रावल उस टीम के साथ नहीं थे जो शनिवार रात दिल्ली और बेंगलुरु से रवाना हुई थी।
टीम के एक कोच ने रविवार को पीटीआई को बताया, ‘‘हां, केवल जेसविन ही नहीं, प्रवीण चित्रावल और रोहित यादव ने भी चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।’’
यादव कोहनी की समस्या के कारण बाहर हुए हैं, जबकि चित्रावल की चोट के बारे में पता नहीं है।
इस बीच यह भी पता चला है कि 400 मीटर के धावक मोहम्मद अनस और अंजलि देवी भी बैंकॉक जाने वाली टीम के साथ नहीं गए थे। हालांकि इसका कारण पता नहीं चल पाया।

Loading

Back
Messenger