Breaking News

Asia Cup से पहले श्रीलंका क्रिकेट पर मंडराया कोरोना का खतरा, दो श्रीलंकाई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव

एशिया कप 2023 को चंद ही दिन रह गए हैं। लेकिन उससे पहले कोरोना का साया एशिया कप पर मंडरा रहा है। दरअसल, श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को कथित रूप से कोविड पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना का कहर खत्म होने से क्रिकेट के सभी प्रोटोकॉल हटा दिए गए थे। जिसके बाद सामान्य रूप से खेल शुरु हो गए थे। वहीं अब श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले कोविड का खतरा सामने आ गया है। 
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडों और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ियों का एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले कोविड परीक्षण कराया गया था। 
 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 से पहले मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी हसीन जहां संग विवाद में आया कोर्ट का फैसला

 
पहले भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित 
ऐसा पहली बार नहीं है कि श्रीलंकाई टीम में खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फर्नांडो और परेरा पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले साल श्रीलंका और जिम्बाब्वे वनडे सीरीज से पहले फरवरी में फर्नांडो का कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें वो कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के बाद भी संक्रमित पाए गए थे। जबकि कुसल परेरा भी साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup से पहले विराट कोहली ने पास किया यो-यो टेस्ट, जानें कितना रहा Kohli का स्कोर

 
 हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा एशिया कप 2023 
एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट इस बार हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि अन्य मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। 

Loading

Back
Messenger