भारत ने अंडर 19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए, जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के लिए जी तृषा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शतक जड़ा। वहीं जी कमलिनी ने अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया के लिए आयुषी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए। इस दौरान तृषा ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। तृषा के साथ-साथ जी कमलिनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 51 रनों की पारी केली। उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे। सनिका चाल्के ने नाबाद 29 रन बनाए।
स्कॉटलैंड का भारत के खिलाफ सुपर सिक्स मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पीपा केले बतौर ओपनर महज 12 रन ही बना पाई। ईम्मा भी 12 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान नायमा शेख भी कुछ खास नहीं कर सकीं। वे 18 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं। हालांकि, नायमा नाबाद रहीं।
वहीं टीम इंडिया की घातक गेंदबाज आयुषी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 ओवर फेंके। इस दौरान महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके। आयुषी के साथ-साथ वैष्णवी शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। तृषा ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। उन्होंने शतक जड़ने के बाद 3 विकेट भी लिए। तृषा ने 2 ओवरों में 6 रन दिए।
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
With a 3⃣0⃣4⃣-run victory in the series finale, #TeamIndia registered their Biggest ODI win (by runs) in women’s cricket 👏 🔝
Well done! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3yGIheSB7X
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025