Breaking News

Ultimate Table Tennis: अर्चना ने सुथासिनी को हराकर उलटफेर किया, पुनेरी पलटन ने दर्ज की सत्र की पहली जीत

पुणे। विश्व रैंकिंग में 159वें स्थान पर काबिज अर्चना कामथ ने एक रोमांचक मुकाबले में रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज गोवा चैलेंजर्स की सुथासिनी सॉवेटाबट शिकस्त दी जिससे पुनेरी पलटन टेबल टेनिस ने सोमवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।
पुनेरी पलटन ने इस मुकाबले में गोवा चैलेंजर्स को 8-7 से हराया।
कर्नाटक की खिलाड़ी अर्चना ने जब दोनों टीमों का स्कोर 6-6 की बराबरी पर था तब शुरुआती दो गेम जीत 11-6, 11-8 से अपने नाम कर पुणे की जीत सुनिश्चित की। वह तीसरा गेम 6-11 से हार गईं।

इसे भी पढ़ें: अनुमानित खर्चों में इजाफे के कारण Australia का विक्टोरिया 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हटा

हरमीत ने पहले मुकाबले (पुरुष एकल) में मानुष शाह को 11-10, 11-9, 11-10 से हरा कर गोवा चैलेंजर्स को 3-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे मैच (महिला एकल) में रीथ टेनिसन ने हाना माटेलोवा को 2-1 (11-3, 10-11, 3-11) से हराकर गोवा चैलेंजर्स की बढ़त 5-1 कर दी।
मानुष और हाना की मिश्रित एकल जोड़ी ने तीसरे मैच को 3-0 से जीता जिससे पुणे ने वापसी कर स्कोर 4-5 कर दिया।
दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी उमर अस्सर ने पुरुष एकल का मुकाबला 2-1 से जीतकरस्कोर 6-6 कर दिया। उन्होंने के अल्वारो रोबल्स को 10-11, 11-5, 11-9 से शिकस्त दी।

Loading

Back
Messenger