Breaking News

Ultimate Table Tennis: चेन्नई लायंस को हराकर गोवा चैलेंजर्स ने खिताब जीता

पुणे। अल्वारो रोबेल्स, हरमीत देसाई और रीथ टेनिसन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोवा चैलेंजर्स ने कड़े फाइनल में रविवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई लायंस को 8-7 से हराकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के चौथे सत्र का खिताब जीता।
हरमीत ने बेनेडिक्ट डुडा के प्रतियोगिता में अजेय अभियान को 2-1 की जीत के साथ रोका। रोबेल्स ने भारत के स्टार अचंत शरत कमल को 3-0 से हराया।
टेनिसन ने इसके बाद बेहद दबाव भे अंतिम मैच में जीत दर्ज करके अपनी टीम को खिताब दिलाया।

इसे भी पढ़ें: International tournament: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया

 

Loading

Back
Messenger