Breaking News

INDvSL : Umran Malik ने श्रीलंका के कप्तान पर फेंकी 155 Kmph की स्पीड से गेंद, बल्लेबाज का हुआ ऐसा हाल

भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान मलिक ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले में उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी की स्पीड, लाइन लेंथ से सभी को चौंकि दिया। इश मुकाबले में उमरान मलिक ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके। इस मुकाबले में उमरान मलिक की एक गेंद काफी चर्चा का विषय रही जिस पर उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को आउट किया।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को जो गेंद उमरान मलिक ने फेंकी उसकी रफ्तार 155 की थी। इस गेंद पर दासुन शनाका उमरान का शिकार हो गए। बल्लेबाज ने इस गेंद पर चौका मारने की कोशिश की मगर इसमें वो सफल नहीं हुए। प्वाइंट पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनका कैच लपका।

ये गेंद मैच के 17वें ओवर के चौथी गेंद थी, जिसे शनाका सही समय पर नहीं खेल सके। ये गेंद इतनी तेज थी इस गेंद को खेलने के लिए शनाका सही से प्लानिंग नहीं कर सके और चहल को आसान सा कैच थमा बैठे। शनाका ने श्रीलंकी की टीम को काफी मजबूती दी थी, जिसे उमरान की गेंदबाजी ने तोड़ दिया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। दासुन शनाका ने अपनी पारी में 27 गेंदों में 45 रन तीन चौके और तीन छक्के की मदद से बनाए।

बता दें कि इस मुकाबले में उमरान मलिक द्वारा इस गेंद के बाद ही भारतीय टीम को मजबूती मिली। भारतीय टीम ने कप्तान दासुन शनाका के आउट होने के बाद जीत की तरफ अपने कदम बढ़ाए। वहीं उमरान मलिक की इस गेंद को फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

उमरान तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड
उमरान मलिक द्वारा 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गई गेंद के बाद चर्चा काफी तेज हो गई है कि वो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। शोएब अख्तर ने वर्ष 2003 के विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज निक नाइट को 161.3 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ये क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड है। 

Loading

Back
Messenger