Breaking News

Hardik Pandya की इंजरी और रिकवरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक World Cup के लिए होगी वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद फैंस और भारतीय टीम उनकी रिकवरी को लेकर उनका इंतजार कर रही है। हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर जानकारी सामने आई है कि उनकी चोट काफी हद तक ठीक हो गई है और वो जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने वाले है।
 
बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में इस सप्ताह से हार्दिक पांड्या हल्का अभ्यास करना शुरू कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक एनसीए में इस सप्ताह हल्की ट्रेनिंग की शुरुआत कर सकते है। हार्दिक पांड्या अब चोट से धीरे धीरे उबरने लगे है। हार्दिक पांड्या प्राकृतिक तरीके से पूरी तरह से फिट होकर ही मैदान पर लौटेंगे। भारतीय टीम वर्तमान में वर्ल्ड कप में अच्छी स्थिति में है और लगातार पांच मैचों में जीत हासिल कर शीर्ष पर बनी हुई है।
 
विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने में भारतीय टीम प्रबल दावेदार है और बहुत मजबूत स्थिति में बनी हुई है। ऐसे में भारतीय टीम की मजबूत स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने तय किया है कि रिकवर होने के लिए हार्दिक पांड्या को पर्याप्त समय दिया जाए। यही कारण है कि भारतीय टीम अगले मैच में नहीं खेलेंगे।
 
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए थे। इस मैच में उन्हें इतनी चोट लगी थी कि उनको मैदान से तत्काल बाहर ले जाना पड़ा है। हार्दिक पांड्या के ओवर की बची हुई तीन गेंदे विराट कोहली ने डाली थी और सिर्फ दो रन दिए थे।
 
बता दें कि चोटिल होने के बाद हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी मैदान पर नहीं उतरे थे। अब नेशनल क्रिकेट अकादमी में वह अपनी रिकवरी करने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। वहीं अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी हार्दिक पांड्या के बिना ही मैदान में खेलने उतरेगी। 
 
की भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी है और हर मुकाबले में टीम ने जीत हासिल की है। भारतीय ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को भी शानदार खेल खेलते हुए बुरी तरह मात दी है। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम शीर्ष पर बनी हुई है। इसी के साथ सेमीफाइनल की राह में भारत के लिए आसान हो गई है। सेमी फाइनल में भारत कब पहुंचना लगभग पक्का हो चुका है।
 
इंग्लैंड के खिलाफ होगा मैच
अब भारतीय टीम का अगला मैच इंग्लैंड के साथ होना है। बीते वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में काफी कमजोर नजर आ रही है। इंग्लैंड टीम अब तक पांच में से चार मैच हार चुकी है। जबकि भारतीय टीम पांच में से पांच मुकाबलों में जीत हासिल कर बेहद उत्साहित है। ऐसे में इंग्लैंड के सामने भारत मजबूत स्थिति में है, मगर भारतीय टीम किसी भी टीम को कमजोर आंकने की गलती नहीं कर रही है। हर मैच में टीम दमदार तैयारी के साथ मैदान में उतरी है।

Loading

Back
Messenger