Breaking News

Italy को 1- 0 से हराकर उरूग्वे ने अंडर 20 विश्व कप जीता

ला प्लाटा। उरूग्वे ने इटली को 1 . 0 से हराकर पहली बार अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल खिताब जीत लिया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में पिछली चार बार से यूरोपीय टीमों की जीत का सिलसिला भी टूट गया।
लूसियानो रौद्रिगेज ने 86वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया।
डिएगो माराडोना स्टेडियम पर मौजूदा 40000 से अधिक दर्शकों में अधिकांश उरूग्वे के समर्थक थे। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो भी मैच देखने के लिये आये थे।

इसे भी पढ़ें: Indonesia Super 1000 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे प्रणय

टूर्नामेंट से पहले उरूग्वे और इटली दोनों खिताब के दावेदारों में से नहीं थे लेकिन ब्राजील, अर्जेंटीना और इंग्लैंड में क्लबों ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिये नहीं छोड़ा। क्लबों के लिये यह अनिवार्य नहीं है कि वे अंतरराष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंटों के लिये खिलाड़ियों को छोड़े।
उरूग्वे 1997 और 2013 में फाइनल हार चुका है। दक्षिण अमेरिका से आखिरी बार 2011 में ब्राजील ने खिताब जीता था।
इससे पहले इस्राइल ने दक्षिण कोरिया को 3 . 1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Loading

Back
Messenger