इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आईसीसी ने एक एसोसिएट-संचालित फ्रेंचाइजी लीग को लिस्ट-ए का दर्जा दे दिया है। ये क्रिकेट लीग और कोई नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट है। वहीं इस मामले में मेजर लीग क्रिकेट दूसरी एसोसिएट संचालित फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता बन गई है। जबकि पहले नंबर पर यूएई के आईएलटी-20 है।
मेजर लीग क्रिकेट को पिछले साल अपने पहले सीजन में फैंस का भरपूर प्यार मिला था। पहले सीजन में मिली भरपूर कामयाबी के बाद लीग ने दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत 5 जुलाई से होने वाली है। वहीं, इसका फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरी सीजन की शुरुआत से पहले लिस्ट ए का दर्जा मिलना मेजर लीग क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
लिस्ट-ए का दर्जा मिलने का मतलब है कि अब MLC को आधिकारिक टी20 लीग के रूप में मान्यता दी जाएगी। जिसमें टूर्नामेंट खेलने के रिकॉर्ड अब आधिकारिक फॉर्मेट के आंकड़ों के रुप में गिने जाएंगे। इससे पहले इस लीग में बनने वाले रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में नहीं जुड़ पाते थे।
ICC AWARDS MLC OFFICIAL LIST-A STATUS 🎉 CATCH THE FULL STORY ON AMERICA’S OFFICIAL T20 LEAGUE VIA LINK BELOW! 🙌https://t.co/pCILK3cRXC#MLC2024 | #CognizantMajorLeagueCricket | #T20 pic.twitter.com/L2yXAPptNm