Breaking News

T20 World Cup 2024: केएल राहुल और जयदेव उनादकट के साथ खेल चुके हैं सौरभ नेत्रवलकर, पाकिस्तान से लिया बरसों पुरानी हार का बदला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 जून का दिन एतिहासिक दिन के तौर पर जाना जाएगा। दरअसल, इस दिन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जहां न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में धो दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मैच में तीनों डिपार्टमेंट में अमेरिका से मात खा गई और इस तरह से उसे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सफर का आगाज हार के साथ करना पड़ा। 
वहीं अमेरिका की ये लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान को अपना दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 9 जून को भारत के खिलाफ खेलना है। अमेरिका की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल और सौरभ नेत्रवलकर दोनों ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों ही भारतीय मूल के हैं। मोनांक को उनकी दमदार फिफ्टी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के बाद से हर तरफ सौरव नेत्रवलकर की चर्चा हो रही है। 
नेत्रवलकर का जन्म मुंबई में हुआ था और ये खिलाड़ी भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुका है। 2010 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सौरभ भारतीय टीम का हिस्सा थे और इतना ही नहीं उन्होंने भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच भी खेला गया था, जहां भारत को आखिरी ओवर में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सौरभ ने पांच ओवर में 16 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद को आउट किया था। 
14 साल पहले भले ही वह अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे, लेकिन 14 साल बाद उन्होंने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की और फिर सुपर ओवर भी दमदार फेंका, उन्होंने 14 साल पुरानी हार का बदला ले लिया। 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में केएल राहुल, मयंग अग्रवाल, संदीप शर्मा और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं बाबर आजम, अहमद शहजाद और उस्मान कादिर पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे।

Loading

Back
Messenger