Breaking News

IND vs PAK U19 Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे वैभव सूर्यवंशी, 1 रन बनाकर बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से काफी चर्चा में हैं। वहीं वैभव ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया। अंडर-19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई में हो रहा है। वैभव ने इसी के एक मैच में रिकॉर्ड बनाया। वे अंडर-19 टीम इंडिया के लिए वनेड मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पीयूष चावला और कुमार कुशाग्र का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 
दरअसल, अंडर-19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वैभव भारत के लिए ओपनिंग करने आए। हालांकि, वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव इस मुकाबले में उतरने के बाद भारत के लिए अंडर-19 वनडे मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। 
भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंडर-19 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम दर्ज था। चावला ने 2003 में 14 साल और 311 दिन की उम्र में वनडे खेला था। अब ये रिकॉर्ड वैभव के नाम दर्ज हो गया है। वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल और 248 दिन की उम्र में वनडे मैच खेला। इस मामले में कुमार कुशाग्र और शाहबाज नदीम भी पीछे छूट गए हैं। 

Loading

Back
Messenger