Breaking News

पीएम मोदी ने किया वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री को भेंट की ‘NAMO’जर्सी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया है। इस दौरान वाराणसी में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगा। इसमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, विश्वानाथ गुंडप्पा और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज मौजूद थे। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की। 
वहीं सचिन ने पीएम मोदी को जो जर्सी गिफ्ट की उसके पीछे नमो लिखा हुआ था। साथ ही जर्सी का नंबर 1 था। 
 

बता दें कि, वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 451 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस स्टेडियम पर लगभग 450 करोड़ की राशि खर्च होगी। साथ ही यहां तीस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। वाराणसी में बनने वाले इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकल भगवान शिव से प्रेरित है। जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी। यूपी सरकार ने स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। 

साथ ही कहा जा रहा है कि, दिसंबर 2025 तक ये स्टेडियम तैयार हो जाएगा। कानपुर और लखनऊ के बाद ये उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद थे।    

Loading

Back
Messenger