Breaking News

KKR vs RR: नीतीश राणा के बचाव में उतरे वेंकटेश अय्यर, कहा- एक मैच से कोई खराब गेंदबाज नहीं बन जाता

गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को कोलकाता के लिए जीतना बेहद जरूरी था। हालांकि कोलकाता इस मुकाबले में हार गया। कोलकाता को 149 रनों को बचाना था। हालांकि, राजस्थान ने एकतरफा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। कोलकाता के हार के बाद उसके कप्तान नितीश राणा के एक फैसले की खूब आलोचना हो रही है। दरअसल, नितीश राणा ने पहला ओवर खूद करने का फैसला लिया जब कोलकाता को 149 रन बचाने थे। सवाल उठ रहे हैं कि नितीश राणा ने नियमित गेंदबाजों को पहला ओवर ना देकर खुद किया जो कि टीम के खिलाफ गया।
 

इसे भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने किया KKR के खिलाफ कारनामा, जड़ी करियर की सबसे तेज 50, Yuvraj Singh का रिकॉर्ड टूटने से बचा

अब नीतीश राणा के इस फैसले का टीम के एक खिलाड़ी ने बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि एक मैच से वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाता। नितीश राणा का जिस खिलाड़ी ने बचाव किया है वह वेंकटेश अय्यर हैं। वेंकटेश अय्यर ने साफ तौर पर कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज (जायसवाल) क्रीज पर था और वह (राणा) ऑफ स्पिनर है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला था। राणा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया। यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरे। रॉयल्स ने यह मैच आसानी से नौ विकेट से जीता। लेकिन वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें इस ओवर में विकेट मिल जाता तो परिदृश्य भिन्न होता।

इसे भी पढ़ें: KKRvsRR : Nitish Rana के नेतृत्व में कोलकाता राजस्थान रॉयल्स को मात देने मैदान में उतरेगी

 
उन्होंने कहा,‘‘ हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजी करने में सक्षम है। उन्होंने अपने करियर में कई बार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। उनका यह फैसला हमारी टीम के पक्ष में नहीं रहा लेकिन अगर उन्होंने (जायसवाल का) विकेट हासिल कर लिया होता तो यह कप्तान का ‘ मास्टरस्ट्रोक’ होता। खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं।’’ वेंकटेश ने कहा,‘‘ विकेट थोड़ा धीमा था और हम नई गेंद से स्पिनरों के जरिए इसका फायदा उठाना चाहते थे। ऐसा नहीं हो पाया लेकिन राणा अविश्वसनीय गेंदबाज है। जब भी उसने किफायती गेंदबाजी की तब विकेट भी लिए। एक मैच से वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाता।

Loading

Back
Messenger