Breaking News

Smriti Mandhana ने Royal Challengers Banglore के साथ जुड़ने के बाद वायरल हो रहा वीडियो

महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को सबसे पहले भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर बोली लगी जिसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल हुई है। भारतीय ओपनर 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में नीलामी में शामिल हुई थी। नीलामी के बाद स्मृति मंधाना का रिएक्शन वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। स्मृति मंधाना को जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा को ये उनके लिए बेहद खास पल था।
 
स्मृति मंधाना इस नीलामी में सबसे अधिक प्राइस पर बिकने वाली खिलाड़ी बनी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति को 3.40 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। अब बेंगलुरू की जर्सी पहन कर स्मृति मैदान में खेलती दिखेंगी। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति के टीम में शामिल होते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस काफी खुश हो गए है।
 
स्मृति का वीडियो आया सामने
सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खुद स्मृति भी बैंगलोर का हिस्सा बनकर काफी खुश है। बेंगलोर की टीम में जुड़ने के बाद स्मृति ने भी एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी साझा की है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि बीते 10 वर्षों में हम पुरुष आईपीएल का ऑक्शन देखते आए है। महिला क्रिकेट के लिए ये पल बहुत अहम है। हमारे लिए भी अब ऑक्शन हो रहा है। पहले महिला क्रिकेट के लिए घोषणा और अब ये ऑक्शन सभी खिलाड़ियों को उत्साहित कर रहा है। आने वाला समय भी उत्साह से भरपूर होगा।
 
उन्होंने कहा कि आरसीबी का फैन बेस बहुत बड़ा है। बीते 10 वर्षों से मेन्स की फ्रेंचाइजी में ये शामिल रही है। मैं इस फ्रैंचाइजी के साथ शामिल होकर खुश हूं। नमस्कार बेंगलुरू।
 
बता दें कि स्मृति मंधाना भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के क्रिकेट मैचों में खेलती है। भारतीय टीम के लिए स्मृति ने अब तक चार टेस्ट मैच, 77 एक दिवसीय मुकाबले और 112 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। आंकड़ों के मुताबिक स्मृति का टेस्ट मैचों में  46.42 का औसत रहा है। टेस्ट की सात पारियों में उन्होंने 325 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए है।
 
स्मृति ने 77 वनडे पारियां खेली है जिसमें 43.28 की औसत से 3073 रन 5 शतक और 25 अर्थशतक की मदद से बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल की स्मृति ने 108 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 2651 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 27.32 और स्ट्राइक रेट 123.13 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में स्मृति 20 अर्धशतक जमा चुकी है।
 
 

Loading

Back
Messenger