आईपीएल 2023 में रोमांच से भरपूर मुकाबले फैंस देख रहे है, जिससे टूर्नामेंट को लेकर उत्साह फैंस में बना हुआ है। लीग में अब तक कई शानदार और दिलचस्प मुकाबले खेले जा जुके है। मैदान पर मुकाबला जीतने के लिए जी-जान लगाने वाले खिलाड़ी मैच के बाद काफी मजाक मस्ती भी करते दिखते हैं ताकि आगे के मुकाबलों के लिए खुद को तैयार कर सकें।
इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का एक दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के साथ एक गाने पर थिरकते दिख रहे है। गौरतलब है कि जो रूट पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे है, जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं मुकाबलों से पहले जहां टीम मैदान पर जमकर पसीना बहाती है वहीं मुकाबले के बाद टीम मैंबर्स जमकर एन्जॉय करने का मौका भी नहीं छोड़ते है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जो रूट और युजवेंद्र चहल ‘भरोसा तेरे प्यार ते’ गाने पर थिरकते दिख रहे है। इस वीडियो से साफ है कि जो रूट भी टीम के सदस्यों के साथ घुलने मिलने की पूरी कोशिश में जुटे हुए है। इस वीडियो में चहल और रूट जमकर डांस करते हुए एन्जॉय करते दिख रहे है।
इस वीडियो को खुद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्वीट किया है। टीम ने लिखा युजी के स्टाइल में जो रूट का टीम में स्वागत है। बता दें कि जो रुट अब तक टूर्नामेंट में डेब्यू नहीं कर सके है। वहीं इस वीडियो से साफ है कि युजवेंद्र चहल और टीम के अन्य खिलाड़ी अच्छी बॉन्डिंग बनाने में जुटे हुए है। खास तौर से युजवेंद्र चहल टीम के सदस्यों के साथ काफी मस्ती और मनोरंजन करते दिखते है। इस वीडियो से साफ जाहिर है कि युजवेंद्र चहल जो रूट को भी अच्छा महसूस कराकर टीम के साथ तालमेल बैठाने में मदद कर रहे है।
वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि युजवेंद्र चहल पहले जो रूट को स्टेप सिखाते हैं। इस स्टेप को सीखते हुए जो रूट काफी अच्छा फुटवर्क भी दिखाते है। इसके बाद दोनों गाने पर ताल से ताल और कदम से कदम मिलाते नाचते हुए दिखते है। इंग्लैंड की टीम के बैटर हिंदी गाने पर शानदार डांस करते है। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है, जिसपर शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने शानदार कमेंट्स किए है। बता दें कि जो रूट इस टूर्नामेंट में देरी से शामिल हुए है। दरअसल वो इंग्लैंड के लिए खेल रहे थे इस कारण वो टूर्नामेंट में देरी से शामिल हुए है।
Welcome to IPL (Yuzi style) Roooot! 😂💗 pic.twitter.com/bI4rPoRHSE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2023