Breaking News

MIvsLSG की भिड़ंत से पहले Rohit Sharma और Gautam Gambhir की वीडियो हो रही वायरल, जानें क्या है कारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 16 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच भिड़ंत होनी है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है। मुकाबले से पहले टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे फैंस लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए विवाद से जोड़कर देख रहे है।

दरअसल विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इस मुकाबले में दमदार टकरार देखने को मिली थी। ये मामला लंबे समय तक सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता रहा था। वहीं 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना है जिससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा और गौतम गंभीर नजर आ रहे है। इस वीडियो में दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से बेहद गर्मजोशी से मिलते दिख रहे है। वीडियो में दोनों एक दूसरे के गले लगते दिखे है। 

 

इस गर्मजोशी को देखकर फैंस ने एक बार फिर से विराट और गौतम के रिश्तों के बीच आई तल्खी की चर्चा की है। फैंस ने विराट कोहली पर हमला करते हुए लिखा की सीनियर खिलाड़ी के साथ बहस नहीं उन्हें इस तरह इज्जत दी जाती है। गौरतलब है कि मुंबई और लखनऊ के बीच होने वाला मुकाबला प्लेऑफ के नजरिए से बेहद रोमांचक और अहम होने वाला है। अगर इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस जीत दर्ज करती है तो वो दूसरे नंबर हो जाएगी। वर्तमान में मुंबई 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है और लखनऊ 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

ये हैं टीमें

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव। 

लखनऊ सुपरजाइंट्स: कृणाल पंड्या (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , क्विंटोन डिकॉक , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव। 

Loading

Back
Messenger