पेरिस ओलंपिक की जर्सी पहने विधानसभा पहुंचीं विनेश फोगाट, कहा- मैं खिलाड़ी हूं खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं…
रेसलर से नेता बनी विनेश फोगाट ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक करियर की आधिकारिक शुरुआत की। विनेश चुनाव के बाद पहली बार विधानसभा पहुंची और इस दौरान उनके कपड़ों ने सभी का ध्यान खींचा। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान जो विनेश सूट सलवार में नजर आईं। शपथ लेने के लिए उन्होंने पेरिस ओलंपिक की जर्सी को चुना। उनके इस फैसले से ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि किया विनेश फोगाट रेसलिंग से संन्यास के फैसले पर यू टर्न लेंगी।
विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक एक बुरा सपना साबित हुआ था। वह फाइनल मुकाबले खेलने से पहले डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। इसके बाद भारत लौटने से पहले ही उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था।
हालांकि, उन्होंने उसी जर्सी को पहनकर अपने विधानसभा के सफर की शुरुआत करने का फैसला किया। विनेश से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब में जो कहा उससे फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि विनेश रेसलिंग में वापसी कर सकती है। मैं खिलाड़ी हूं और खिलाड़ी ही रहना चाहते हैं। जो खिलाड़ियों की भावना होती है उसी के साथ आज यहां आई हूं।