Breaking News

कुश्ती में वापसी करेंगी विनेश फोगाट! संन्यास पर U-Turn का तीसरी बार दिया इशारा

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट विधायक बन चुकी हैं। रेसलिंग में अपनी विरोधियों को पटखनी देने वाली विनेश बीते महीने चुनाव मैदान में प्रचार करती नजर आईं। लोगों से वोट मांगती नजर  आईं। इसके बदले में जनता ने उन्हें काफी प्यार दिया और उन्हें जीत भी मिली। इस दौरान उनके अंदर का खिलाड़ी अभी भी जिंदा है, बीते सात दिन में तीन बार इशारा दिया है कि जिससे लगता है कि ये विधायक फिर से रेसलर बन सकती है। 
सोमवार को विनेश ने पेरिस ओलंपिक की अपनी तस्वीर शेयर की। वह इस तस्वीर में बहुत जोश में नजर आ रही हैं। विनेश ने तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा कि, मान लिया तू है आज थक गया, मान लिया तू है आज घायल परिंदा, पर हौसला तुझमें अब भी बाकी है, लक्ष्य के लिए अब भी तू है जिंदा। उन्होंने इस तस्वीर में सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना भी लगाया । 
वहीं विनेश के इस पोस्ट से फैंस उनकी वापसी के कयास लगा रहे हैं। कुछ ने कमेंट करके ये भी लिखा कि विनेश ओलंपिक मेडल जीतकर ही दम लेंगी। 

Loading

Back
Messenger