भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। प्रेग्नेंसी रुमर्स के बीच अनुष्का को विराट के साथ छुट्टियां एन्जॉय करते हुए देखा गया है। हाल ही में इस कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद विराट-अनुष्का दोनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। बीते दिनों वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद विराट कोहली बहुत उदास दिखे थे, उस दौरान अनुष्का ने उन्हें गले लगाकर हिम्मत दी थी। इसके बाद अब दोनों अपनी छुट्टियां खुल कर एन्जॉय कर रहे हैं।
इस दोनों की तस्वीर सामने आई है। जहां दोनों शेफ के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। दोनों विंटर आउटफिट में कूल लग रहे हैं। जहां विराट ने स्वेटशर्ट और पेंट के साथ लॉन्ग जैकेट पहना है, वहीं अनुष्का जींस और लॉन्ग जैकेट में दिखाई दे रही हैं। कपल की ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फेल गई हैं।
वहीं कहा जा रहा है कि अनु्ष्का और विराट दोनों दुबारा परिजन बनने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अनुष्का को बेबी बंप छुपाते हुए अक्सर देखा गया था।
View this post on Instagram
A post shared by Anushka’s Akshita🤍 (@anushkasharma5021)