Breaking News

विराट कोहली और अनुष्का को मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता मिला है। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंगलवार को कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को मुंबई में उनके आवास पर निमंत्रण सौंपा। 
विराट कोहली इन दिनों भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज से टी20 में वापसी की है। पहले टी20 में विराट कोहली निजी कारणों से नहीं खेले थे, जिसके बाद दूसरे मैच में वह 25 रन बनाकर आउट हुए थे। 17 जनवरी को तीसरे टी20 से पहले विराट कोहली वापस मुंबई गए थे, जहां उन्हें ये निमंत्रण प्राप्त हुआ। 

बता दें कि, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के बाद विराट कोहली राम मंदिर अभिषेक समारोह में आमंत्रित होने वाले लेटेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। 13 जनवरी को ही सचिन तेंदुलकर को मुंबई स्थित उनके आवास पर निमंत्रण मिला था। जबकि, 15 जनवरी को एमएस धोनी को आमंत्रित किया गया था। 22 जनवरी को राम मंदिर समारोह में कई क्षेत्रों की कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। 

Loading

Back
Messenger