Breaking News

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दोस्तों संग मनाई शादी की सालगिरह, तस्वीरें हो रही वायरल

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर सोमवार को अपनी शादी की छठवीं सालगिरह मनाई। अपनी शादी के 6 साल पूरे हो जाने के एक दिन इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर पोस्ट कर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने अपनी स्टोरी पर अपने दोस्तों संग पार्टी करने की एक तस्वीर भी शेयर की है। 
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ जो तस्वीर शेयर की उसको 20 मिनट में कई लाख लोगों ने पसंद किया। इसी के साथ आप अंदाजा लगा सकते हो कि क्रिकेट और बॉलीवुड कि इस जोड़ी को फैंस कितना पसंद करते हैं। अनुष्का शर्मा ने अभी अपने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें क्रिकेट जहीर खान और उनकी पत्नी भी नजर आ रहे हैं। 
अनुष्का शर्मा ने पोस्ट शेयर करते हुए देरी होने के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने दिन बिताने के बारे में लिखा और विराट कोहली के लिए अपने प्यार को बयान किया है। 
View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

 
विराट कोहली औऱ अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को एक दूसरे का हाथ थामा था। इन दोनों कि शादी इटली में भव्य तरीके से हुई थी, जिसके बाद भारत में इस कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्श भी आयोजित किया था। आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी, जिसेक बाद इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। 
विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का शर्मा उनके लिए काफी लकी हैं, और जब से वह उनकी लाइफ में आई हैं, तब से उनमें काफी बदलाव आया है। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि जिंदगी के अहम मौकों पर अनुष्का उनके लिए पिलर बनकर खड़ी रही हैं। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Loading

Back
Messenger