Breaking News

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चलेगा Virat Kohli का बल्ला, महारिकॉर्ड को करेंगे अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज नागपुर टेस्ट से नौ फरवरी को होगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जमकर नेट पर प्रैक्टीस कर रहे है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उम्मीद है कि स्पिनर्स का दबदबा बना रह सकता है। मगर बल्लेबाजों की बात हो तो विराट कोहली इस सीरीज में भी अपना वर्चस्व कायम रख सकते है।
 
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज के दौरान महारिकॉर्ड बना सकते है। विराट का ये रिकॉर्ड बेहद खास होगा क्योंकि कोई भी एक्टिव बल्लेबाज ये कारनामा हासिल नहीं कर सका है। दरअसल अगर इस टूर्नामेंट में विराट कोहली सिर्फ 64 रन बना लेते हैं तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के 25 हजार रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाले एक्टिव बल्लेबाजों की सूची में विराट इकलौते बल्लेबाज होंगे।
 
वर्तमान में दुनिया भर में खेल रहे किसी बल्लेबाज में अब तक 25 हजार रन बनाने का आंकड़ा नहीं छुआ है। अगर विराट इस उपलब्धि को हासिल करते हैं तो ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे।
 
जानकारी के मुताबिक अगर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबलेम में 64 रन बनाए तो वो भारतीय वो सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। वहीं वर्तमान में खेल रहे बल्लेबाजों की सूची में ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले बल्लेबाज होंगे। आंकड़ों के मुताबिक विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 24,936 रन बना चुके है। जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 34357 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
 
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2008 के बाद पहली बार नागपुर में टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम नाथन लियोन और टॉड मर्फी को मैदान में उतारने की तैयारी में है। इन सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबलों के आंकड़े भी काफी दिलचस्प रहे है।
 
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आंकड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 102 टेस्ट मुकाबले खेले गए है। इसमें कंगारुओं की टीम ने 43 मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने अब तक 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबलों में ड्ऱ़ॉ हुआ है। 

Loading

Back
Messenger