Breaking News

Virat Kohli के भाई की पोस्ट वायरल, जानें क्यों लिखा- ‘हमारी मां एकदम ठीक हैं’

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से हैं, जो किसी भी हालत में टेस्ट क्रिकेट मिस नहीं करना चाहते हैं। कोहली ने एक बार चोट के चलते और एक बार अपनी बेटी के जन्म के लिए टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया है, ऐसे में जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों  की सीरीज के पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया तो अलग-अलग तरह की खबरें मीडिया में आने लगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विराट की मां सरोज कोहली बीमार हैं और इसी कारण उन्होंने दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया है। लेकिन अब इस पर उनके भाई विकास कोहली का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी मां की तबियत को बिल्कुल ठीक बताया है। 
विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, हैलो सभी को मैंने नोटिस किया है कि हमारी मां की हेल्थ को लेकर फेक न्यूज फैलाई जा रही है। एक बात मैं साफ कर देता हूं कि हमारी मां बिल्कुल ठीक हैं। साथ ही मैं सभी से और मीडिया से गुजारिश करता हूं कि बिना पूरी जानकारी के इस तरह की खबरों को ना फैलाया जाए। 
भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया था, तब विराट कोहली इसका हिस्सा थे। सीरीज के कुछ दिन पहले ही विराट ने पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद से अटकलें लगाई जानें लगीं कि वीराट फैमली में किसी इमरजेंससी के कारण से पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। कोहली ने बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया था। 
  
View this post on Instagram

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)

Loading

Back
Messenger