Breaking News

Australia के खिलाफ Virat Kohli ने भारतीय टीम को पहुंचाया जीत की दहलीज पर, फिर भी पीटने लगे माथा, जानें कारण

भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया है। इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने बता दिया है कि मुश्किल परिस्थिति में भी टीम डगमगाने वाली नहीं है। खिलाड़ियों के हौंसले बेहद बुलंद है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
 
दो रनों पर तीन विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने अंत में छह विकेट से पूरा मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले विराट कोहली जब 85 रनों की पारी खेलकर स्टेडियम लौटे तो काफी नाखुश दिखे। भारतीय टीम ही नहीं बल्कि विश्व के बेस्ट फिनिशरों की सूची में शुमार विराट कोहली इस मैच को अंत तक नहीं पहुंचा सके। मुकाबले में आउट होने के बाद मैच को अंत तक ना पहुंचा पाने का मलाल विराट कोहली के चेहरे पर साफ दिखा।
 
इसी बीच एक ड्रेसिंग रूम में आउट होकर जाने के बाद विराट कोहली अपना माथा पिटते हुए दिखाई दिए। विराट कोहली आउट हो जाने और मैच को फिनिश ना कर पाने के कारण अपना माथा पिट रहे थे। विराट कोहली अपने लगाए गए शॉट से नाराज दिखे और गुस्सा जाहिर किया। विराट कोहली का ये एक्शन कैमरा में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
 
गौरतलब है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 85 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली और भारतीय टीम की डूबती नैया को पार लगाया। उनका इसमें पूरा साथ दिया केएल राहुल ने, जिन्होंने नाबाद 97 रन जड़े। मैच में भारतीय टीम को महज 33 रनों की जरुरत थी, तब विराट का विकेट गिर गया। विराट ने ऐसा शॉट खेला कि वो जोश हेजलवुड की गेंद पर लाबुशेन को कैच दे बैठे। अगर विराट कोहली ये गलती ना करते तो वनडे में उनकी 48वीं सेंचुरी आसानी से पूरी होती। वहीं गलत शॉट खेलकर आउट होने के बाद विराट ड्रेसिंग रूम में बेहद निराश भी दिखे।
 
ऐसा रहा था मुकाबला
केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए। भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (28) ने उपयोगी योगदान दिया। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिये। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।  

Loading

Back
Messenger