भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला अपने अंतिम नतीजे पर पहुंचने वाला है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम को 280 रनों की जरुरत है। वहीं विराट कोहली इस मुकाबले में दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाते हुए भारत को जीत की दहलीज तक ले जाने में अहम कड़ी साबित होते दिख रहे है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
जीत के लिये विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिये हैं। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। इसमें आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
विराट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए है। इसके अलावा आईसीसी फाइनल मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में वो दूसरे स्थान पर आ गए है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। टेस्ट क्रिकेट में विराट 5000 से अधिक रन बना चुके है। वहीं सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने 6707 रनों के साथ शीर्ष पर है। टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 2000 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रन बनाने वालों में विराट कोहली पांचवे स्थान पर है।
ऐसा है मुकाबला
आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे विराट कोहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप गदा और आस्ट्रेलिया के बीच खड़े हैं जबकि भारत को फाइनल जीतकर इतिहास रचने के लिये 280 रन की जरूरत है यानी पांचवें और आखिरी दिन दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलना तय है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिये विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिये हैं। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है। भारत ने शुभमन गिल (18), कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) के विकेट गंवा दिये। एक समय पर भारत का स्कोर 31वें ओवर में तीन विकेट पर 93 रन था। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन के स्कोर पर घोषित की।