Breaking News

Champions Trophy 2025: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

चैंपियंस ट्रॉपी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की नजरें एक बार फिर चैंपियन बनने पर नजरे हैं। इससे पहले भारत ने 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं अब एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। लेकिन इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

इस दौरान हर  किसी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी, जिन्हें बड़े मैच का बड़ा प्लेयर भी कहा जाता है।चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के पास टीम को ट्रॉफी जिताने के साथ-साथ क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। 

 ये वर्ल्ड रिकॉर्ड  है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। गेल 17 मैचों में 791 रनों के साथ इस लि्सट में पहले नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली 13 मैचों में 529 रनों के साथ 11वें पायदान पर हैं। 

विराट कोहली और क्रिस गेल के बीच 262 रनों का अंतर है। भारत को लीग स्टेज में 3 मैच बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के  खिलाफ खेलने हैं। टीम अगर फाइनल तक पहुंचती है तो उन्हें दो और मुकाबले खेलने के मौके मिलेंगे। ऐसे में विराट कोहली के पास कुल 5 मुकाबले होंगे गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए । 

Loading

Back
Messenger