चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग देखने को मिली। इस दौरान ग्लेन फिलिप्स पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिलिप्स ने विराट कोहली का एक हैरान करने वाला कैच लपका। कैच इतना शानदार था जिसे देख विराट हक्के बक्के रह गए। दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक ने इस कैच की तारीफ की। लेकिन वहीं कोहली के कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने ग्लेन फिलिप्स को काफी कुछ सुनाते हुए दिखे। हालांकि, इस दौरान फैंस से एक बड़ी गलती भी हो गई।
दरअसल, फिलिप्स के कैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई फैंस फिलिप्स कंपनी, जिसके अक्सर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान घरों में दिख जाते हैं, उनके अकाउंट पर जाकर बुरा-भला कहना शुरु कर दिया। इस दौरान कई यूजर्स ने तो गाली गलोच तक कर दी।
फिलिप्स कंपनी के इंस्टा हैंडल पर कई कमेंट देखे जा सकते हैं। बात फिलिप्स की करें तो उन्होंने ये कैच मैच के सातवें ओवर में लपका। मैट हेनरी के चौथी बॉल पर विराट ने पॉइंट की तरफ जोरदार शॉट लगाया। गेंद बल्ले पर सही से कनेक्ट हुई और गनगनाती हुई पॉइंट की तरफ चली गई। जिसे अपनी दाईं तरफ डाइव मारते हुए ग्लेन फिलिप्स ने लपक लिया। कैच में सबसे खास बात ये थी कि इस दौरान फील्डर के लिए रिएक्सन टाइम काफी कम था और बॉल फील्डर से दूर भी थी। लेकिन फिलिप्स ने इस डाइविंग कैच से हर किसी को अचंभित कर दिया। इस दौरान कोहली महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
🚨 VIRAT KOHLI FC 🚨
– After he got caught out by Glenn Phillips, they started abusing Philips the electronics brand.
– Truly Virat Kohli fan club is most dumbest fan club ever 😂#INDvsNZ pic.twitter.com/dJVLFGwQNq