Breaking News

Virat Kohli आयरलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर हुए फ्लॉप, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड मैच में बतौर ओपनर उतरे लेकिन वो फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से पांच गेंदों में महज एक रन निकला। वर्ल्ड कप में पहली बार पारी का आगाज करने वाले कोहली को मार्क अडायर ने अपने जाल में फंसाया। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में बेंजामिन व्हाइट को कैच थमाया। कोहली ने सस्ते में पवेलियन लौटते ही अनचाहा रिकॉर्ड बनाया।
दरअसल, ये तीसरा मौका था जब आयरलैंड ने कोहली को सबसे छोटे फॉर्मेट में सिंगल डिजिट में आउट किया। आयरलैंड टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली को लगातार तीन बार सिंगल डिजिट में आउट करने वाली एकमात्र टीम है। वहीं, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए पहली बार सिंगल डिजिट में अपना विकेट गंवाया। ये उनका टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर है। बता दें कि भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया। 
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन की पारी खेली, लेकिन बाद में उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। उन्होंने 37 गेंदों में चार चौकों र 3 छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने शानदार छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। उन्होंने 26 गेंदों में 36 रन जोड़े। उन्होंने तीन चौके जड़ने के अलावा दो छक्के भी लगाए। 

Loading

Back
Messenger