Breaking News

Ranji Trophy में भी फ्लॉफ साबित हुए विराट कोहली, हिमांशू सांगवान ने किया क्लीन बोल्ड- Video

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्होंने 15 गेंदों पर 1 चौकों की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड में दिल्ली का मुकाबला रेलवे के खिलाफ जारी है। रेलवे की टीम ने पहली पारी में 241 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली 100 रन के अंदर अपने चार विकेट गंवा बैठी। दिल्ली को विराट से बड़े रन स्कोर की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने फैंस को काफी निराश किया।

 यश धुल के आउट होने के बाद जब विराट कोहली मैदान पर आए तो उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। 5वीं गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना खाता खोला। वहीं 28वें ओवर में उन्होंने हिमांशू को एक चौका भी लगाया। लेकिन अगली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में वह गेंद को मिस कर बैठे और गेंद उनके बैट और पैड के बीत से निकलते हुए सीधा स्टंप पर जाकर लगी। 

कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सिंह उन्हें आउट कर काफी खुशी हुए  होंगे। एक तो उन्हें विराट कोहली का बड़ा विकेट मिला, वहीं दूसरा उन्होंने इतने बड़े बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया। 

विराट कोहली जब बोल्ड हुए तो उनका स्टंप कार्टवील कर काफी दूर जाकर गिरा, किसी भी गेंदबाज के लिए ऐसा विकेट काफी दिल को सुकून देने वाला माना जाता है। कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शक एक एक कर स्टेडियम के बाहर निकलने लगे।  

Loading

Back
Messenger