रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टैंड-इन कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने जीत हासिल की थी। मगर इस जीत के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली के साथ ही पूरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट ने जुर्माना लगाया है।
दरअसल विराट कोहली पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत जुर्माना लगा है, जिसके चलते विराट कोहली पर 24 लाख रुपये तो अन्य खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अनफिट होने के कारण उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था। इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली ने निभाई थी।
बता दें कि ये जुर्माना टीम पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए लगाया है। ये जुर्माना बीसीसीआई ने लगाया है। बता दें कि कप्तान होने के कारण विराट कोहली को अधिक जुर्माने का भुगतान करना होगा। उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखी थी। इस संबंध में बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट अपराधों के तहत ये उनकी टीम द्वारा किया गया दूसरा अपराध था। ये जुर्माना विराट कोहली और उनकी पूरी टीम पर लगा है, इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है। विराट को 24 लाख जबकि अन्य खिलाड़ियों को छह लाख का भुगतान करना होगा।
बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दमदार प्रदर्शन किया था। मगर उनपर जुर्माना लगाया गया है। ये इस सीजन में दूसरा मौका है जब टीम पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले एक मुकाबले में फॉफ डुप्लेसी के नेतृत्व में टीम पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लग चुका है।
मंडरा रहा बैन का खतरा
बता दें कि आईपीएल में दो बार स्लो ओवर रेट के जरिए ओवर डालने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर जुर्माना लग चुका है। इसके बाद अगर तीसरी बार भी यही गलती दोहराई जाती है तो टीम पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही टीम पर एक मैच का बैन भी लगाया जाएगा। यानी टीम पर अब बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि आने वाले कुछ मैचों में विराट कोहली ही टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।