विराट कोहली के दुनिया भर में कई फैंस हैं। दुनिया में जहां जाओ वहीं किंग कोहली के फैन मिल जाएंगे। फिर चाहे वो देश हो या देश के बाहर किसी भी अन्य देश में, लोग उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलो करते हैं। वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी एक फैन गर्ल ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है।
बता दें कि, कोहली की इस फैन का कहना है कि उन्होंने अपने स्टार प्लेयर को मिलने के लिए 14 साल का लंबा इंतजार किया है। दरअसल, मौजूदा समय में विराट कोहली भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के कोलंबो में हैं। जहां उन्हें रविवार को एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबला खेलना है। जबकि उससे पहले शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला भी खेला जाएगा।
वहीं कोहली के इस वायरल वीडियो में उनकी एक श्रीलंकाई फैन अपने हाथों से बनी कोहली की तस्वीर को उन्हें गिफ्ट भेंट करती नजर आ रही हैं। फैन कोहली से मिलते ही अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई। इस दौरान वो भारतीय स्टार से कहती नजर आ रही हैं कि, मैं 2009 से आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं। वहीं कोहली ने फैन से गिफ्ट लिया और आखिर में धन्यवाद कहा।
Virat Kohli Recieved A Hand Made Portrait Of Himself From A Fangirl At The Team Hotel in Colombo, Sri Lanka.😍♥️#ViratKohli #AsiaCup2023 @imVkohli @TajSamudra pic.twitter.com/oAwJPoJ1oN
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) September 13, 2023