Breaking News

Happy Birthday Chikoo| कमाई के मामले में भी किंग हैं Virat Kohli, जानें नेटवर्थ और कहां से आते हैं पैसे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को 35 वर्ष के हो गए हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले विराट पर उनके फैंस जन्मदिन पर प्यार बरसा रहे हैं।
 
विराट कोहली जितना अपनी बल्लेबाजी और फुर्ती से मैदान पर फैंस का दिल जीते हैं उसके साथ ही अपने लुक्स और मस्ती भरी अंदाज से भी फैंस को लुभाते नजर आते हैं। कमाई के मामले में भी विराट कोहली का कोई मुकाबला नहीं है। विराट कोहली का नेटवर्क इस वर्ष हजार करोड रुपए से अधिक हो चुका है। विराट की बर्थडे पर जानते हैं कि वह कहां-कहां से पैसे कमाते हैं।
 
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 35 वर्ष के हो गए हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली को फैंस किंग कोहली के नाम से भी जानते हैं जो विश्व के बेहतरीन बैट्समैन की सूची में शीर्ष पर काबिज है। विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान बेहतरीन और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड्स धराशाई किए हैं। 
 
बता दें कि विराट कोहली ने वर्ष 2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने एक दिवसीय, टेस्ट मैच और टी 20 में भारत के ओर से खेला है। विराट कोहली 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम के कप्तान बने थे। भारतीय टीम के लिए जब से विराट कोहली ने खेलना शुरू किया है तब से वह लगातार कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया जा रहे हैं। 
 
बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली को सालाना 7 करोड रुपए मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी 20 मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपए का भुगतान किया जाता है।
 
कई विज्ञापनों से आते हैं पैसे
विराट कोहली कई तरह के विज्ञापनों में आते हैं। विराट 18 से अधिक ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं। इन ब्रांच की शूटिंग के लिए वह सालाना 7.50 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

Loading

Back
Messenger